सिरसा जिले के गांव केहरवाला से एक प्रेरणादायक सफलता की कहानी सामने आई है। स्वामी विवेकानंद स्कूल की स्टूडेंट कल्पना ने एनआईटी कुरुक्षेत्र में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश हासिल किया है। अहमदपुर दारे वाला की रहने वाली कल्पना ने यह उपलब्धि बिना किसी विशेष कोचिंग के हासिल की है। उन्होंने न तो कोटा का रुख किया और न ही सीकर के संस्थानों में गई। स्कूल और गांव में खुशी का माहौल उन्होंने अपने स्कूल में रहकर ही एनआईटी की परीक्षा की तैयारी की। कल्पना की इस सफलता से स्कूल और गांव में खुशी का माहौल है। स्कूल में लड्डू बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर रामजीलाल गोदारा ने कल्पना और उनके परिवार को बधाई दी। स्कूल प्रशासन को दिया सफलता का श्रेय कल्पना के परिवार ने सफलता का श्रेय स्कूल प्रशासन को दिया है। यह उदाहरण साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। कल्पना की सफलता अन्य ग्रामीण स्टूडेंट के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है।
सिरसा की कल्पना ने NIT कुरूक्षेत्र में सीट की हासिल:बिना कोचिंग कंप्यूटर साइंस में प्रवेश, स्कूल में रहकर तैयारी
5