सिरसा जिले के गांव भावदीन में हुई किसान की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। अभी आरोपी हमलावर फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हमलावर अलग-अलग होकर पैदल भागे थे। यहां तक कि अपनी गाड़ी और बाइक भी वहीं पर छोड़ गए। उनके फोन बंद आ रहे हैं और कोई लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। जब खेतों में रात को गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दी तो आसपास के खेत पड़ोसियों ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। करीब 10 से 12 लोग उनकी ओर दौड़े तो सभी हमलावर वहां से फरार हो गए। पीछे से रोष में आकर मृतक किसान के पक्ष के लोगों ने वहां पर खड़ी उनकी गाड़ी व बाइक को जला दिया। गाड़ी में एक राइफल भी जली हुई मिली। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया है। इस मामले में डिंग थाना पुलिस ने मृतक दरियापुर शहीदांवाली गांव निवासी बिशंबर के भाई वकील के बयान पर मुख्य आरोपी राजेंद्र सहित 10 से 12 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। भावदीन में जमीन विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा गांव भावदीन में शुक्रवार की रात को जमीनी विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में झगड़े में झगड़ा हो गया था। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में पहले जम कर लाठी-डंडे चले। इसके दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी। गोली किसान के पैर में जा लगी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। झगड़े में चार से पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मृतक 32 वर्षीय बिशंबर दरियापुर शहीदांवाली का रहने वाला था। उसने गांव भावदीन में जमीन ली हुई थी। रात को किया था शक्ति प्रदर्शन तो आपस में हुई तनातनी भावदीन गांव में दोनों पक्षों ने शुक्रवार रात को करीब 10 बजे शक्ति प्रदर्शन किया था। दोनों पक्षों से करीब 20-20 लोग थे। इसी दौरान आपस में तनानती हुई और उनके बीच लाठी-डंडे चले। एक पक्ष के लोग बंदूक एवं हथियार से लैस थे और लोग गांव के हैं। दूसरे पक्ष से किसी ने गोली चला दी और वह गोली युवक बिशंबर को पांव में गोली लगी और सिर व हाथों पर डंडों से काफी चोटें आई। यह जमीन का रकबाद भावदीन में आता है। दोनों पक्ष के लोगों ने जमीन ठेके पर ली हुई थी।
सिरसा के किसान की हत्या में हमलावरों की धरपकड़ तेज:लोगों को आता गाड़ी-बाइक छोड़ भागे, कार से जली हुई मिली राइफल
7