सिरसा जिले के डबवाली के लापता चार लोगों के मामले में खुलासा हुआ है। शुक्रवार सुबह डबवाली में कालातीतर व कालुआना पुल के बीच राज कनाल में इनकी गाड़ी हाेने का सुराग लगा। गोताखोर को शुरू में पलटी हुई कार मिली और नीचे जाकर देखने के बाद बताया कि बोलेरो गाड़ी है। पुलिस और ग्रामीणों ने सर्च अभियान शुरू किया। गाड़ी में एक की डेडबॉडी पानी में तैरती मिली। बाकी की तलाश जारी है। डबवाली के गांव कालुआना से 13 जुलाई की रात चार युवक राजस्थान के गणेशगढ़ जाने के लिए कार से निकले थे। इन युवकों के फोन अगली सुबह से बंद मिले। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस की मदद से दूर-दराज के इलाकों में भी तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज में युवकों की आखिरी लोकेशन राजस्थान कैनाल के पास मिली। इससे आशंका हुई कि कार कैनाल में गिर गई होगी। दो दिनों तक गोताखोरों ने कैनाल में तलाश की। शुक्रवार को कैनाल की तलहटी में एक कार मिली। इसमें से एक युवक विनोद उर्फ बिंदर का शव बरामद किया गया। हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लापता युवकों में कालुआना के रवींद्र उर्फ चौथ राम, गणेशगढ़ राजस्थान के बलबीर (पिता लालचंद), कालुआना के रायसिंह (पिता ओमप्रकाश) और विनोद उर्फ बिंदर (पिता देवीलाल) शामिल हैं। अन्य तीन युवकों की तलाश जारी है। पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर रख रही है।
सिरसा के चार लापता लोगों में खुलासा:राज कनाल में एक की डेडबॉडी मिली, लोकेशन से गाड़ी का लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी
1