सिरसा के एक डीलर से इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि साइबर ठगी ने फर्जी ई-मेल और बैंक खातों के जरिए ठगी की है। आरोपी शातिर है और बीएससी व बीएड तक पढा-लिखा है। आरोपी की पहचान बिहार के नालंदा निवासी नयन कुमार के रूप में हुई है। सिरसा पुलिस ने आरोपी नयन को पकड़ लिया है। इस मामले में ठगी के बाद पुलिस ने बैंक खाता विवरण, फर्जी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों की जांच खंगाली थी। इसके बाद असल ठग का पता चल पाया और पुलिस ने दाबिश देकर लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी का पिछला रिकॅार्ड भी खंगालेगी। अभी तक पहले के अपराधिक मामले सामने नहीं आए है। पुलिस के अनुसार, यह पहली बार पकड़ा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में कबूल करवाएगी कि वह कितने समय से साइबर ठगी का काम कर रहा था और कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। । Ather Energy के नाम पर आई कॉल पर डीलरशिप लेने की हुई बात जिला सिरसा के निवासी गोपाल कागजी से इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप देने के नाम पर 5 लाख 81 हजार 100 रुपए की साइबर ठगी की गई। शिकायतकर्ता ने Ather Energy के नाम पर ईमेल व कॉल प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी फीस की रकम एक फर्जी बैंक खाते में RTGS के माध्यम से भेजी। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में अभियोग 46/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। मोबाइल, लैपटॉप की जांच जारी प्रबन्धक थाना साईबर उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि आरोपी नयन को बिहार से गिरफ्तार कर 5 दिन का राहदारी रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपी से बरामद मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच जारी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी, ताकि साईबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सिरसा के डीलर से ठगी में खुलासा, बीएससी पास आरोपी:फर्जी ई-मेल, खाते इस्तेमाल किए गए, नंबरों की होगी जांच, लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा
2