5
सिरसा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए एलनाबाद के उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने बणी अनाज मंडी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 किलो 210 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शंकर लाल उर्फ सेठी निवासी गांव गिलवाला के रूप में बताई। वह फिलहाल बणी में किराये के मकान में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रानियां थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी। इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।