सिरसा में शिवपुरी रोड को बनाए जाने को लेकर नया मोड़ आया है। इस रोड की मांग के लिए जो धरना चल रहा था, वो अब समाप्त हो गया है। सिरसा विधायक ने एक दिन पहले ही चेताया था कि अब देखते हैं कि धरना कितने दिन चलेगा। अगर सेटिंग हो गई तो चुप करके बैठ जाएंगे। ईमानदारी से चले तो इसी तरह अड़े रहेंगे। इसके अगले ही दिन धरना खत्म हो गया और रोड का मुद्दा शांत हो गया। इस शिवपुरी रोड की मांग को लेकर पूर्व पार्षद सुशील सैनी और स्थानीय लोग धरने पर बैठे थे। पूर्व पार्षद ने सिरसा विधायक को लेकर भी बयान दिया था कि विधायक कुछ बोल नहीं रहा है। विधायक भी यहीं से हैं और उनको भी नगर पालिका कमेटी में यह मुद्दा उठाना चाहिए। मगर नहीं बोल रहे। रोड की हालत बुरी है और लोग परेशान है। इस पर विधायक गोकुल सेतिया ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि पूर्व पार्षद टिप्पणी कर रहे थे कि विधायक नहीं आया। मैंने किसी से कुछ ले नहीं रखा। हम तो पहले ही विपक्ष में थे। उसने खुद वीर शांति स्वरूप को वोट डलवाए है। हमें पता था कि यह सिस्टम इस प्रकार से होना है। वोट तुमने डाला और तुमने प्रधान बनाया। गोकुल सेतिया इसमें क्या करे। अब रो रहे हैं। विधायक सेतिया बोले कि मैं साफ कह रहा हूं कि ऐसा हो रहा है। अब देखते हैं कि पूर्व पार्षद कितने दिन तक ऐसा करते हैं। अगर सेटिंग हो गई तो चुप होकर बैठ जाएंगे। यह बयान उन्होंने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया को दिया था। धरना स्थगित किया है : पूर्व पार्षद इस बारे में पार्षद सुशील सैनी से बातचीत की गई तो बोले कि इस मामले में डीसी ने कमेटी बना दी है और वो जांच करेगी। एक्सईएन से रोड को भी जल्द बनाने का हमें आश्वासन दिया है। इसके लिए 10 दिन का समय मांगा है और लिखित लेटर दिया है। इसलिए अभी हमने धरना स्थगित किया है, खत्म नहीं किया। तब तक जांच रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। अगर सही जांच नहीं हुई या कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा धरना शुरू कर देंगे। रोड बनाना बंद किया तो धरने पर बैठे बता दें कि शिवपुरी रोड का निर्माण कार्य पिछले तीन माह से अधर में अटका है। रोड सीसीसी में बनना था और कंक्रीट डाला जाना था। मगर किसी कारण ठेकेदार ने उसे बंद कर दिया। इसके विरोध में पूर्व पार्षद व स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए और रोड बनाने की मांग की। ठेकेदार का कहना था कि प्लांट से निर्माण सामग्री आनी है। इसके बाद रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। आज वीरवार को रोड का निर्माण शुरू हो सकता है।
सिरसा के शिवपुरी रोड पर नया मोड़:MLA सेतिया ने पहले दिन चेताया, अगले ही दिन धरना खत्म, रोड भी बनेगा
1