सिरसा के हांडी खेड़ा दरबार के बाबा संजय भगत का उसके खुद के गांव हांडी खेड़ा में विरोध शुरू हो गया है। इस समय गांव में तनाव का माहौल है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव के दोनों एंट्री गेट पर पहरा लगा लिया है। गांव के हांडी खेड़ा दरबार में आने वाली संगत पर रोक लगा दी गई। जो भी संगत गाड़ी या बाइक लेकर गांव में पहुंचे, उनको वहीं पर रोक दिया गया। ग्रामीणों ने उन सभी को बाबा के अंधविश्वास फैलाने वाली बातों से अवगत कराया। अधिकांश संगत वापस लौट गई । इस पर बाबा संजय भगत गुस्सा गए और डायल 112 को फोन कर दिया। मंगलवार को करीब 11 बजे डायल 112 की गाड़ी पहुंची। पहले पुलिस बाबा के दरबार पहुंची और उसके पांच मिनट बाद वापस गांव के बस स्टैंड पर पहुंची, जहां पर गांव वाले एकजुट हो रखे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और कहा कि गांव में आने वालों को किसी को न रोकें। उनको दरबार में जाने दो। अगर किसी को आपत्ति है तो सदर थाना में शिकायत दर्ज कराए। ग्रामीण बोले कि हमने पहले ही पुलिस को शिकायत दी गई है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। दरअसल, गांव में हांडी खेड़ा दरबार में मंगलवार को बाबा संजय भगत का दरबार लगना था। सुबह से ही संगत गांव में पहुंचना शुरू हो गई। ग्रामीणों ने भी सुबह सात बजे ही गांव में नाकाबंदी कर पहरा लगा दिया। गांव के दोनों एंट्री प्वाइंट पर करीब 100 लोग बाइक लेकर खड़े हैं। अभी डायल 112 की गाड़ी गांव में ही है। बाबा की आई थी कॉल डायल 112 से एएसआई संजय कुमार ने बताया कि बाबा संजय की कॉल आई थी कि गांव वाले उसके दरबार में आने वाली संगत को यहां आने से रोक रहे हैं। अगर किसी को शिकायत है तो पुलिस को शिकायत दर्ज कराए।
सिरसा के हांडी खेड़ा बाबा संजय का गांव में विरोध:ग्रामीणों ने दोनों एंट्री गंट पर संगत की आवाजाही रोकी, डायल 112 पहुंची
9