सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार मामले में तहसील ऑफिस में हिडन कैमरे से रिकॉर्डिंग मामले में जिला प्रशासन की ओर से जांच करवाई जा रही है। इसकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ऑफिस में किसने कैमरा लगाया था और कब-कब और कितने समय रिकॉर्डिंग की गई। अभी तक यह जानकारी गुप्त रखी हुई है। इसको लेकर डीसी शांतनू शर्मा खुद मामले की जांच करवा रहे हैं। दूसरी तहसीलदार का चार्ज भी नहीं लिया गया है। डीआरओ संजय चौधरी ट्रेनिंग के चलते आउट ऑफ स्टेशन है। इस वजह से तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री एवं अन्य कामकाज भी प्रभावित है। तहसीलदार ऑफिस का गेट भी बंद रहता है। दो अन्य कर्मियों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई हुई है। खास बात है कि तहसीलदार ऑफिस में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। ऐसे में किसी ने वहां ऑफिस के अंदर हिडन कैमरा लगा दिया और साथ में ऑडियो रिकॉर्डर भी लगाया हुआ था। किसी को पता नहीं चला कि हिडन कैमरा लगा है। उसमें रिकॉर्डिंग होती रही। तहसीलदार भी अपने राज के पुराने किस्से कैमरे के सामने खोल गए। इसकी रिकॉर्डिंग जैसे ही आमजन के सामने आई तो प्रशासन में हलचल मच गई। सभी को तहसीलदार की असलियत सामने आई। मामले में पहले तहसीलदार भुवनेश सस्पेंड हुए। उनके साथ वीडियो में नजर आए प्यून (सेवादार) देवीलाल को भी सस्पेंड कर दिया। एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई। वहीं, डीसी शांतनु शर्मा के अनुसार, मामले में जांच जारी है। प्राथमिक जांच में पाया, पैसे लेन-देन का जिक्र कर गए तहसीलदार सिरसा प्रशासन की ओर से प्राथमिक जांच में पता चला कि तहसील ऑफिस में हिडन कैमरा लगाया था, जिसमें वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डर भी था। इस कारण तहसीलदार सहित बाकी के चेहरे तो नजर आए गए, लेकिन आवाजें गुंज रही है। अब किसी को यह नहीं पता था कि हिडन कैमरा किसने लगा दिया, क्योंकि उस जगह सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। तहसीलदार डीलिंग में पैसों के लेन-देन का जिक्र कर गए और पुराने राज भी उगल गए। सिरसा विधायक ने एक दिन पहले दी चेतावनी, अगले दिन वीडियो किया जारी बता दें कि, कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने 30 जून सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर तहसीलदार से जुड़ा वीडियो शेयर किया था, जिस ट्रेलर वन नाम दिया था। जिसके बाद सीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद विधायक सेतिया ने बुधवार को तीन नए वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें उन्होंने “ट्रेलर टू” नाम दिया है। उन्होंने लिखा कि सीएम साहब यहां बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे। इससे एक दिन पहले रविवार को विधायक सेतिया ने फेसबुक पर लाइव आकर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष पर गांवों की गलियों की सफाई के कार्य न करवाने पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसमें कहा था कि सिरसा के एक अफसर की पोल खोलने का काम करेंगे। इसके अगले ही दिन तहसीलदार का वीडियो जारी कर दिया।
सिरसा तहसील ऑफिस में रिकॉर्डिंग की जल्द आएगी रिपोर्ट:MLA सेतिया के वीडियो वायरल करने पर तहसीलदार हुए सस्पेंड, डीसी करवा रहे जांच
4