सिरसा में पुलिस की ओर से किए जा रहे धड़ाधड़ चालान प्रणाली के विरोध में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे। सभी कांग्रेसी पुलिस के चालान प्रणाली का विरोध करते हुए लघुसचिवालय गेट से एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। मगर एसपी कार्यालय से कोई भी उनका मांग पत्र लेने नहीं आया। ऐसे में कांग्रेसियों ने वहीं एसपी कार्यालय के बाहर मांग पत्र की प्रति को जला दिया और पुलिस के प्रति जमकर रोष जताया। कांग्रेस नेता राजू शर्मा ने बताया कि सीएम नायब सिंह कहते हैं कि अधिकारियों को सभी की समस्या सुननी चाहिए। मगर यहां पर विपक्ष की ही कोई सुनवाई नहीं कर रहा। आमजन की सुनवाई कैसे होगी। राजू शर्मा बोले कि उनका मांग पत्र लेने के लिए एसपी ने डीएसपी या इंस्पेक्टर किसी प्रतिनिधि को भी नहीं भेजा। ऐसे में उन्होंने मांग पत्र को वहीं पर जला दिया। इस दौरान प्रदर्शन में राजू शर्मा के अलावा कांग्रेस नेता नवीन केडिया, वीरभान मेहता, सुमित बैनिवाल और अन्य मौजूद रहे। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी चालक हेलमेट और लाइसेंस सहित सभी नियम पूरे करे। यह उन्हीं की भलाई के लिए है। पुलिस ओर से गली-मोहल्ले में किए जा रहे चालान : राजू शर्मा कांग्रेस नेता राजू शर्मा बोले कि पुलिस की ओर से गली-मोहल्ले व गांवों में जाकर धड़ाधड़ चालान किए जा रहे हैं। चाहे वह खेत में जा रहा किसान हो या किसी काम से जा रहा व्यक्ति हो। हर किसी के जबरदस्ती चालान किए जाते हैं। इससे लोगों में रोष का माहौल है। इसलिए कांग्रेस ने रोष जताया है। डायल 112 को भी चालान काटने के लिए लगा दिया है। बीतें माह में तीन करोड़ से अधिक के चालान किए गए है। कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता अमन चोपड़ा ने भी लाइव आकर पुलिस चालान प्रणाली पर आपत्ति जताई थी और एसपी से गरीब लोगों के चालान न किए जाने की मांग की थी।
सिरसा पुलिस के चालान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन:राजू शर्मा बोले, एसपी कार्यालय से नहीं आया कोई प्रतिनिधि, जला दिया ज्ञापन
1