सिरसा जिले के रानियां में सोमवार को मार्केटिंग बोर्ड के डीईएमओ, एक्सईएन और एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने स्थानीय अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों का दौरा आढ़ती एसोसिएशन द्वारा पहले सौंपे गए ज्ञापन के जवाब में हुआ। प्रधान सोम प्रकाश जैन, उपप्रधान मुख्तयार सिंह और सचिव अशोक कुमार कंबोज ने अनाज मंडी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की थी। मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन निरीक्षण के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को एक बार फिर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी लिखित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। अधिकारियों ने मांगों से संबंधित स्थानों का मौका निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर रानियां के सचिव भी उपस्थित रहे। बारिश में दुकानों में घुस जाता है पानी उल्लेखनीय है कि आढ़ती एसोसिएशन ने पहले भी मार्किट कमेटी बोर्ड के सचिव को अनाज मंडी की समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारी रानियां अनाज मंडी में निरीक्षण करने पहुंचे थे। बरसात के समय दुकान नं 30 से लेकर 75 तक बरसाती पानी का भराव हो जाता है और कई दुकानों के अंदर पानी घुस जाता है। सीवरेज लाइन साफ करवाने की मांग वहीं दुकान नं 31 से 75 तक फड़ का निर्माण करवाया जाए और फड़ के साथ जो टेपर बना है, उसको बनवाया जाए। एक अन्य मांग अनुसार अनाज मंडी के अंदर वर्तमान सीवरेज पाइप लाइन को साफ करवाया जाए तथा मौजूदा जरूरतों के मुताबिक उच्च क्षमताओं वाली नई सीवरेज पाइप लाइन डलवाई जाए। दुकानों के पीछे बनी दीवारों को ऊंचा करवाए दुकानों के पीछे बनी दीवारों को ऊंचा उठवाया जाए। अनाज मंडी के अंदर जो जलापूर्ति के लिए बोरवेल लगे हुए हैं, उनकी केपटी उठवाई जाए और नए ट्यूबवेल लगाए जाए। साथ ही मंडी परिसर को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाए और अनाज मंडी के गेट नंबर एक को चौड़ा किए जाने संबंधी मांग भी रखी गई।
सिरसा मंडी में मार्केटिंग बोर्ड अधिकारियों का निरीक्षण:आढ़तियों ने गिनवाई समस्याएं, जल्द समाधान करवाने का मिला आश्वासन
1