सिरसा शहर में नगर परिषद की टीम ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इसकी शुरूआत रेलवे ब्रिज के पास ऑटो मार्केट में की गई। वहां पर नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटा रही थी तो दुकानदार टीम से उलझ गए। दुकानदार टीम से बोले कि शहर में पार्किंग पर कब्जे छुड़वाए, जिसस लोग परेशान है। यहां मार्केट में पहले ही सड़क खुली है। यहां पर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ऑटो मार्केट में दुकानदारों ने जगह-जगह पर नोटिस बोर्ड या पंपलेट या बैनर लगाए हुए है। इसके लिए लोहे की पाइप भी लगाए है, जिन पर पंपलेट लगे हैं। सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़े रहते हैं। इस पर नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों को लताड़ा और जल्द उनको हटाने के आदेश दिए। इस पर दुकानदारों ने रोष जताया और कहा कि पहले शहर में सफाई व्यवस्था को देखिए, जिससे सभी लोगों का बुरा हाल है। इस एवज में उनको परेशान न करे। नगर परिषद से मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि ऑटो मार्केट में जगह पहले ही बहुत कम है। बारिश के मौसम में पानी भर जाता है और जगह बिलकुल नहीं रहती। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। मिस्त्री भी रोड पर ही अपना सामान रख लेते हैं और न ही कोई व्हीकल गुजर पाता है। रोड के किनारे जो, गंदा पानी पड़ा है, उससे भी आमजन को गुजरते समय परेशानी होती है। जयवीर सिंह बोले कि हमने दो दिन से अनाउंमेंट करवाई थी। अब यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिसमें पंपलेट या बोर्ड आदि। उसे उखाड़ रहे हैं। दुकानदारों का भी सहयोग मिला है। कुछ दुकानदार हर रोज दुकान पर आते हैं और अपने वाहन भी पार्किंग में नही लगाते। रोड पर खड़ा कर देते हैं और झाड़ू नहीं निकालते। इस वजह से सफाई व्यवस्था भी खराब है। दुकानदार सहयोग नहीं करेंगे तो अपनी कार्रवाई करेंगे : जयवीर सिंह मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सिंह बोले कि शुरू में कुछ सामान हटाएंगे या बोर्ड उखड़ेगा तो नाराज तो होंगे। वो ऐतराज चलता रहता है। अगर दुकानदार सहयोग करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं। वरना लीगली कार्रवाई करनी पड़ेगी। शहर में सभी पार्किंग बंद दुकानदार अशोक व मनोहर ने बताया कि शहर में पार्किंग सभी बंद है। पार्किंग वाली जगह पर कब्जा कर लिया है। जो ट्रक रोड पर खड़े होते हैं, वो पार्किंग में खड़े होने चाहिए। नगर परिषद की टीम सुबह से अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। यह गलत है।
सिरसा में अतिक्रमण हटाने गई टीम से उलझे दुकानदार:बोले, शहर में पार्किंग कब्जे छुड़वाए, रोड पर खड़े ट्रकों पर कार्रवाई नहीं
4