सिरसा में पुलिस ने अवैध शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मल्लेकां से मलवानी रोड टी पॉइंट माधोसिघाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है।सूचना मिलते ही सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति को शराब की पेटियों के पास संदिग्ध अवस्था में देखा और उसे तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान कृष्ण कुमार निवासी मलवानी, थाना नोहर, जिला हनुमानगढ़ के रूप में दी। उसके पास से ‘मस्ती माल्टा’ मार्का की 9 पेटी देसी शराब बरामद हुई। इन पेटियों में कुल 216 अद्धा बोतल थीं। आरोपी के पास शराब बेचने का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 61(a)1/4/2020 के तहत थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
सिरसा में अवैध शराब सप्लायर को गिरफ्तार:216 बोतल देसी शराब बरामद, बिना लाइसेंस कर रहा था बिक्री
4