सिरसा में कांडा पर चौटाला का पलटवार:अर्जुन बोले-वहम है, तो दोबारा चुनाव लड़ लें; गोपाल ने कहा था-खट्टर की मेहरबानी से जीते

by Carbonmedia
()

सिरसा में हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा के बयान पर सियासी तापमान चढ़ गया है, जिसमें उन्होंने रानियां सीट पर अभय चौटाला के बेटी की जीत को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मेहरबानी बताया था। इस पर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने पलटवार करते हुए दोनों नेताओं को इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने बयान जारी कर कहा कि जिसको भी किसी प्रकार का वहम है, तो खुले मन से मेरा ओपन चैलेंज है। यदि खट्‌टर साहब को भी लगता है कि अगर उनकी बदौलत कोई फर्क पड़ा है, तो मेरा इस्तीफा ले लो। दोबारा चुनाव में आ जाओ, मुझे किसी बात का संदेह नहीं है। कांडा हर बार फेरबदल करता रहा -: चौटाला अर्जुन चौटाला ने कहा कि मुझे जिताने वाले लोग रानियां के लोग हैं। हमें पता है कि हमारे कितने पुराने और गहरे संबंध रानियां के लोगों से हैं। जिस आदमी ने यह बात कही है, वो एक उद्योगपति है। लोकदल की जब हमारी सरकार होती थी, तब हमारे साथ ही था। फिर कांग्रेस कर सरकार आई तो वो कांग्रेस में चले गए। जब बीजेपी की सरकार आई तो बीजेपी में चले गए। इस प्रकार के लोग केवल अपना फायदा देखने के लिए परिस्थिति देखते हैं और उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। कांडा अपनी सीट नहीं जीत पाए, मेरी तो दूर की बात -: अर्जुन अर्जुन चौटाला ने कहा कि यदि उनके मन में भी कोई बहम है कि उतने ही मजबूत वो हैं, तो इस चुनाव में हमसे क्यों करीबी लगाई। उनको पता था कि चौ. अभय सिंह के कहने पर सिरसा हलके में उनके 30 से 35 हजार वोट एक तरफा हैं। खुद का राजनीतिक लाभ लेने के लिए हमारे साथ लड़ा। हमारा तो नुकसान कराया ही। साथ ही उसमें खुद इतना दम नहीं था कि अपनी सीट भी निकाल पाए। मेरी तो बहुत दूर की बात है। कुछ लोगों को जमीन पर रहकर सोचना चाहिए -: खट्टर पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सब लोगों को जमीन पर रहकर सोचना चाहिए। हवा में नहीं उड़ना चाहिए। वहां स्थानीय स्तर पर क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। बता दें कि वह करनाल में किसी कार्यक्रम में आए थे, तब यह बयान दिया। कांडा ने बिना आंकड़े और हवा की बात करते हैं -: टीशू प्रधान कालांवाली नगर पालिका चुनाव में बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी रहे सुनील उर्फ टीशू प्रधान ने कहा कि कांडा बिना आंकड़े और हवा की बात करते हैं। साल 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 1800 वोट मिले थे और 2023 लोकसभा चुनाव में 2300 वोट आए थे। आगे विधानसभा चुनाव में 2300 वोट आए। अब नगर पालिका चुनाव में 4100 वोट आए हैं। टीशू ने कहा कि यहां बीजेपी का हार नहीं हुई। यहां बीजेपी का ग्राफ बढ़ा है। कांडा दावा कहते कि मैं प्रचार के लिए नहीं आया तो नहीं जीता। इन्होंने एनडीए वाला एक भी काम नहीं किया। पार्टी काे पता है किसकी ड्यूटी लगानी है और किसकी नहीं। खुद तो बोले चेयरमैन से भी बुलवाया : टीशू टीशू प्रधान ने कहा कि उनको कोई मतलब नहीं था, तो पार्टी में क्या कर रहे हैं। कांडा परिवार ऐलनाबाद, रानियां पहले भी नहीं जीते। इसलिए बीजेपी ने इनकी ड्यूटी नहीं लगाई। गोबिंद कांडा को मैंने और जिला प्रधान ने भी फोन किया, पर वह नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांडा खुद तो बोले चेयरमैन से भी बुलवाया। मैंने चेयरमैन वीर शांति की वीडियो देखी है, वो भी दबाव में बोल रहे हैं। दबाव में वह बीजेपी के खिलाफ न बोलें। मंत्री बेदी ने मुझ पर विश्वास जताया और चुनाव लड़ाया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment