सिरसा जिले के गांव गोदिका में एक मेंढ़ा (मेल भेड़) 30 फीट गहरी कच्ची कुएं में गिर गया। यह घटना भेड़-बकरियां चराते समय हुई। गड़रिया और ग्रामीणों ने मेंढ़े को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। किसी ग्रामीण ने गड़रिया को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा और मानवता भलाई केंद्र अलखपुर धाम के बारे में बताया। गड़रिया सुबह सत्संग कार्यक्रम में पहुंचा और सेवादारों से मदद मांगी। मलकीत सिंह के खेत में घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रेमी सेवक अनिल इन्सा ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को मौके पर भेजा। सेवादार टीम में धनु इन्सा, जगदीश इन्सा, केवल सिंह इन्सा, गोरा इन्सा और मनप्रीत इन्सा शामिल थे। टीम ने एक सेवादार को कुएं में उतारा। कुछ ही मिनटों में मेंढ़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मेंढ़ा बाहर निकलते ही भागता हुआ नजर आया। पशुपालक रामप्रताप ने बताया कि वे दो दिन से मेंढ़े को निकालने की कोशिश कर रहे थे। सेवादारों की मदद से मेंढ़े को बचा लिया गया। मौके पर मौजूद किसान और ग्रामीणों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार जताया। सेवादारों ने इस सफलता का श्रेय संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा की प्रेरणा को दिया।
सिरसा में कुएं में गिरा मेंढ़ा:सेवादारों ने 72 घंटे बाद सुरक्षित निकाला; चराने के लिए खेत ले गया था मालिक
5