सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के गांव बिज्जूवाली में करीब 20 दिन पहले कुत्ते के काटने से संक्रमित हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतका की पहचान वर्षा रानी पत्नी जितेन्द्र कुमार उर्फ विजय मेहता के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वर्षा रानी को गांव में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद उन्हें डबवाली के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने रैबीज के टीके लगाए। लेकिन इसके बाद महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स बठिंडा रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया। डॉक्टरों के जवाब देने के बाद परिजन उन्हें उत्तर प्रदेश के बरेली में एक आयुर्वेद वैद्य के पास लेकर गए। बरेली में कुछ समय तक महिला की हालत में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन संक्रमण गहरा चुका था और अंततः वर्षा रानी की मौत हो गई। ग्रामीण बोले-आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण किया जाए वर्षा रानी का परिवार डबवाली बस स्टैंड पर आढ़त की दुकान चलाता है। इस घटना ने रैबीज जैसी बीमारी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांववासियों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण किया जाए। साथ ही रैबीज के मामलों के लिए तेजी से कार्यवाही और इलाज की व्यवस्था की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की गई है, ताकि लोग समय पर उचित इलाज करवा सकें।
सिरसा में कुत्ते के काटने से महिला की मौत:20 दिन पहले हुई थी संक्रमित, बठिंडा एम्स और बरेली में भी कराया इलाज
1