सिरसा जिले के रानियां के गांव भूना में एक दुखद घटना सामने आई है। नरेश कुमार नामक किसान की खेत में काम करते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। घटना 29 जुलाई को हुई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों के भी बयान दर्ज किए गए। नरमा फसल की गोड़ाई कर रहे थे जानकारी के अनुसार नरेश कुमार अपने खेत में नरमा की फसल की गोड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। उनकी हालत बिगड़ती देख खेत में काम कर रही उनकी पत्नी ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन नरेश कुमार को तत्काल सिरसा के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव पुलिस थाना रानियां को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक नरेश कुमार के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
सिरसा में खेत में हार्टअटैक आने से किसान की मौत:नरमा फसल की गोड़ाई कर रहे थे, सीने में उठा दर्द
1