सिरसा में गुरुद्वारा की गुल्लक तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान विजयपाल के तौर पर हुई है। रानियां के गुरुद्वारा श्री ढाणी स्वरूप सिंह में चोरी हुई थी।थाना रानियां के प्रबंधक ने बताया कि गुरुद्वारा प्रधान बलदेव सिंह ने 8 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि शाम 4:30 बजे गुरुद्वारा साहिब में जाने पर पाया गया कि गुल्लक का ताला तोड़कर व्यक्ति ने पैसे चोरी कर लिए गए हैं। यह घटना गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा संख्या 250, धारा 305 व 331(3) BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद
मौका निरीक्षण और फिंगरप्रिंट टीम की सहायता से सबूत इकट्ठा किए गए। सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध बाइक HR-24Y-4656 की पहचान की गई। वाहन की जांच में मालिक साहब राम निवासी पनिहारी पाया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजयपाल को 24 तारीख को बस अड्डा रानियां से काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और घटना में इस्तेमाल बाइक और लोहे की सरिया बरामद करवाया। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जिला जेल सिरसा भेज दिया गया है।
सिरसा में गुरुद्वारा की गुल्लक तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार:सीसीटीवी से पता चला, वारदात में इस्तेमाल लोहे की सरिया और बाइक बरामद
1