सिरसा नगर परिषद कार्यालय में आज बुधवार को चेयरमैन वीर शांति स्वरूप अचानक दौरे पर पहुंचे। इस दौरान नगर परिषद में कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जिनमें ईओ, सचिव, जेई सहित अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारी शामिल है। यह सभी गैर हाजिर पाए गए। इसको लेकर चेयरमैन ने उक्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। साथ ही सभी कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी नगर परिषद में जेई सहित कुछ कर्मचारी गैर हाजिर मिले थे, जिन पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मगर बाद में कुछ नहीं हुआ। उस दौरान भी सभी को चेतावनी दी थी, पर उसका कोई असर नहीं हुआ। दरअसल, चेयरमैन वीर शांति स्वरूप पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और छुट्टी पर थे। बुधवार को कई दिनों के बाद अचानक कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने आते ही कार्यालय का दौरा किया तो कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। कुछ लोग कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आए हुए थे, जो परेशान थे। पहले सभी को दी थी चेतावनी चेयरमैन वीर शांति कुछ देर बाद मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने बयान में कहा कि मैंने पहले भी सभी कर्मचारियों को कहा था कि सभी अपना काम सही ढंग से करे, ताकि नगर परिषद की छवि लोगों में खराब न हो। चेतवानी भी दी थी। अब दोबारा यहीं हालात मिले। जलभराव वाली जगहों पर जाएंगे वीर शांति स्वरूप बोले कि नगर परिषद के सीएसआई द्वारा टीम बढ़ा दी गई है। जलभराव वाली जगहों पर वह स्वयं जाएंगे और शहर में चार पंप है, उनका जायजा लेंगे। जैसे अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, पुराना स्टेडियाम, कपास मंडी में चार पंप है, उनको चेक करेंगे। उनकी सफाई करवाने के बाद दिक्कत नहीं आएगी।
सिरसा में चेयरमैन का दौरा, ईओ, सचिव-जेई मिले गैरहाजिर:नगर परिषद में पहले भी हुआ था, कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा पत्र
6