सिरसा में एक टीचर और सरकारी कर्मचारी के घर पर चोरी हो गई। घर में रखा सोना और नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। परिवार का कहना है कि चोरों ने पहले रैकी की और बाद में मौका पाकर घर को निशाना बना लिया। इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी गई है। अब मामले में जांच जारी है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के ब्लॉक-बी 107 से संजीव कुमार ने बताया कि वह डबवाली रोड स्थित प्लास्टिक क्रोकरी की दुकान पर गया हुआ था। उसकी पत्नी जीआरजी स्कूल में टीचर है। वो अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी। पीछे से घर पर ताला लगाया हुआ था। वीरवार दोपहर को वह घर लौटे तो उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी-ड्रेसिंग टेबल के दराज खुले पड़े थे। संजीव ने बताया कि ड्रेसिंग में रखा सोना, चांदी के चैन, अंगूठी और स्मार्ट वॉच व ईचरफोन चोरी हो गया। मेन गेट पर ताला लगा था और कमरों के बाकी गेट खुले थे। इस बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस कुछ सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए है। वहीं फिंगर प्रिंट का भी मिलान नहीं हो पाया है। हालांकि, यह पॉश इलाका है। इसके बावजूद चोरी हो गई। संजीव ने बताया कि हाल ही में ब्लॉक सी में एक और मकान में चोरी हुई थी। बेटा चंडीगढ में रहता तो दवा लेने गए थे पुलिस को दी शिकायत में खैरपुर निवासी गुरमेल सिंह ने बताया कि उसका बेटा सुखविंद्र सिंह चंडीगढ में ईपीएफओ में सरकारी जॉब करता है। वह चंडीगढ के सेक्टर 17 में रहता है। उसकी पत्नी लाभकौर की बायपास सर्जरी हो रखी है। इसलिए समय-समय पर चंडीगढ़ से दवा लेने के लिए जाना पड़ता था। वह दो माह पहले चंडीगढ़ दवा लेने चले गए थे और तब तक अपने बेटे के पास रहे। जब वह सिरसा पहुंचे तो मकान के अंदर का गेट खुला हुआ था और पीतल का ताला टूटा हुआ था। राशन सामग्री भी चोरी कर ले गए गुरमेल ने बताया कि मकान के अंदर रखे तांबा-पीतल के बर्तन और स्टील के बर्तन सहित गूलक में रखे पांच से छह हजार रुपए चोरी हो गए। लगभग सभी सामान और राशन सामग्री भी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी मकान में चोरी हुई थी। उस समय पुलिस को शिकायत दी तो कहा कि कोई बात नहीं, शिकायत दर्ज करवा दो। उसका कोई पता नहीं चला और अब दूसरी बार चोरी हो गई।
सिरसा में टीचर-सरकारी कर्मचारी के घर पर चोरी:स्कूल में ड्यूटी के लिए गई, माता-पिता बेटे से मिलने चंडीगढ गए, गेट खुला मिला
3