सिरसा जिले के महाग्राम गंगा में एक युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई। जब कुलदीप अपने साथियों के साथ गांव गोदिका के व्यापारी का माल उठाने के लिए राजस्थान के खारा खेड़ा गांव जा रहा था। वह ट्रैक्टर की अगली सीट पर बैठा था। गोदीकां और कालुआना के बीच हनुमान मंदिर के पास वह ट्रैक्टर से गिर गया। वह टायर के नीचे आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसक बाद उसके साथियों ने उसे अस्पताल लेकर गए। रास्ते में उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई। जब सिरसा के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक 29 वर्षीय कुलदीप पुत्र मदनलाल गांव गंगा का रहने वाला था और पल्लेदारी का काम करता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोरीवाला पुलिस ने मृतक के भाई गगनदीप उर्फ गन्नी और पिता मदन लाल के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। बुधवार को गांव के रामबाग में मृतक कुलदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह हादसा मंगलवार देर शाम 7 बजे के आसपास हुआ। कुलदीप दो बच्चों का पिता था और पत्नी गर्भवती मृतक कुलदीप के दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है। गांव के वार्ड नंबर 16 के पंच सुखपाल ने बताया कि जिस व्यापारी के यहां कुलदीप काम करता था, उसने परिवार की स्थिति को देखते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
सिरसा में ट्रैक्टर से गिरने से युवक की मौत:गंगा का रहने वाला था, तीन बच्चों का पिता, पत्नी गर्भवती, आज पोस्टमार्टम होगा
1