सिरसा जिले की सीआईए पुलिस डबवाली ने गांव चौटाला में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव चौटाला के रवि पुत्र चांदी राम, अमरदीप उर्फ दीपू पुत्र सुल्तान सिंह और गगनदीप उर्फ गगू पुत्र जसबीर सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। हनुमानगढ़ का रहने वाला पीड़ित जानकारी के अनुसार सीआईए सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि शिकायतकर्ता विजय कुमार पुत्र अर्जुन दास राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया का रहने वाला है। उसकी जवाहर कॉलोनी चौटाला में टिम्बर ट्रेडर्स के नाम से दुकान और गोदाम है। अज्ञात व्यक्तियों ने गोदाम से एल्युमिनियम और जस्त की जालियां चोरी कर ली थी। कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सुरागों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों की जानकारी भी जुटाई जाएगी।
सिरसा में दुकान और गोदाम से सामान चोरी:3 युवक गिरफ्तार, आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस
3