सिरसा में खाद कालाबाजारी की शिकायतों के बाद कृषि विभाग सतर्क हो गया है। कृषि विभाग की टीम लगातार खाद दुकानों पर छापेमारी कर रही है। इसको लेकर खाद विक्रेताओं से रिकॉर्ड तलब किया गया है। डबवाली की भी दो फर्मों को नोटिस जारी किया था, जिनका जवाब आ गया है। आज इन फर्म संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। इनका लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है। आज (शनिवार को) भी विभाग की टीमें खाद दुकानों का दौरा करेगी। अगर किसी दुकान में खाद की खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड मैंटेंन नहीं मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। दो दिन पहले सिरसा की एक दुकान का रिकॉर्ड खंगाला तो उसने खाद का काफी स्टॉक राजस्थान में सप्लाई किया हुआ था। इसलिए उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। अब तक सिरसा जिले में दो फर्म संचालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं और दो फर्मों के लाइसेंस कैंसिल किए जा चुके हैं। इनसे पहले कालांवाली के दाे दुकानदार और एक डबवाली मंडी के खाद दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड किया जा चुका है। खाद कंपनी प्रतिनिधियों को दिए आदेश संयुक्त निदेशक कार्यालय में संयुक्त निदेशक (कपास) डा. राम प्रताप सिहाग व उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों व खाद विक्रेता कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई। संयुक्त निदेशक डा. राम प्रताप ने खाद विक्रेता कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि खाद रैक सिरसा पहुंचने से 7 दिन पहले सभी कंपनियां कृषि विभाग को सूचित करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को समय पर सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराया जा सके। टैगिंग मटीरियल किसानों को न दें : संयुक्त निदेशक डा. राम प्रताप ने कहा कि कंपनियां जिला सिरसा को प्राप्त होने वाले प्रत्येक खाद रैक में से सरकारी हिदायतों अनुसार 40 प्रतिशत खाद का कोटा हैफेड को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।किसी भी प्रकार का टैगिंग मटिरियल किसानों को न दें। सिरसा की सभी खाद विक्रेता कंपनियों व डीलरों की गहनता से जांच करें, मशीन में खाद के स्टॉक व दुकान में उपलब्ध खाद का मिलान करें, खाद के गोदाम का निरीक्षण करें, स्टॉक बोर्ड को दुकान के बाहर प्रदर्शित करवाएं तथा अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। टैगिंग की शिकायत पर होगी कार्रवाई खाद की कालाबाजारी, टैगिंग की शिकायत मिलने पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगा और खाद वितरण का कार्य अपनी निगरानी में करवाएं। बैठक में एचयूआरएल, एनएफएल, इफको, हिंडालको कंपनी के नुमाइंदों, जीएम हैफेड, एआरसीएस व कृषि विभाग से विभिन्न खंडों के अधिकारियों ने भाग लिया।
सिरसा में दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड:टैगिंग करने पर होगी कार्रवाई, टीमें करेंगी छापेमारी, दो फर्मों ने नोटिस का जवाब भेजा
1