सिरसा में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला दो घरों और आंगनबाड़ी केंद्र का सामने आया है। एक घर में बाहरी ओर मंदिर बना था, जिसका गेट छोटा है और दीवार कच्ची व छोटी है। मंदिर के रास्ते चोर मकान के अंदर घुसे और चोरी कर ले गए। मकान मालिक का कहना है कि चोरी करने वाले तीन लोग थे। उनको पहले पता चल गया था कि घर में कोई नहीं है। तभी पीछे से यह वारदात कर दी। अब पुलिस ने इन मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर लिया है और अज्ञात के नाम पर किया है। अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी सिरसा में कई जगह चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, इन मामलों में जांच चल रही है। इसके अलावा धिंगमानियां में आंगनबाड़ी में चोरी हो गई। वहां पर बच्चों के लिए रखा सामान कुर्सी, मेज, खाद्य सामग्री चुरा ले गए। गांव नेजाडेला कला में करियाना दुकान संचालक बंसीलाल के घर से इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गई। कमरे का ताला टूटा पड़ा था पुलिस को दी शिकायत में ऐलनाबाद हलके के गांव मुसली निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रविवार शाम को परिवार सहित गोगोमेड़ी के लिए गए हुए थे और साथ में संगत गई थी। घर पर ताला लगाया हुआ था। पीछे से अज्ञात लोगों ने उसके घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। अगले दिन सुबह वह घर वापस आए तो देखा कि घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। पेटी में रखी 500-500 रुपए की दो माला, सोने की ताबिती, पानी की मोटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
सिरसा में दो घर-आंगनबाड़ी में चोरी, मंदिर के रास्ते घुसे:गोगामेड़ी धोक लगाने गया था परिवार, दुकान मालिक सोया था, पीछे से वारदात
2