सिरसा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 22 ग्राम 84 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के अनुसार, पहली गिरफ्तारी शक्ति नगर की गली नंबर एक से की गई। आरोपी योगेश कुमार उर्फ सोनू, जो न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा का रहने वाला है, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। तलाशी में उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरी गिरफ्तारी पुराना बिजली घर बरनाला रोड के पास से की गई। यहां भी एक युवक पुलिस को देखकर बस स्टैंड की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली, जिसमें 7 ग्राम 84 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ निक्का निवासी गांव जलाआना, जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सिरसा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे; अलग-अलग जगह से पकड़े गए
7