सिरसा जिले के रानियां में पुलिस ने नशा तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस ने मोहर सिंह थेड़ी रोड पर संगतपुरा टी-पॉइंट से एक संदिग्ध क्रूजर गाड़ी को पकड़ा है। वहीं सीआईए ऐलनाबाद की पुलिस टीम ने रानियां में एक व्यक्ति को हेरोइन के साथ पकड़ा है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने क्रूजर गाड़ी से 10 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ टीटू को गिरफ्तार किया है। वह ढाणी संगतपुरा, रानिया का रहने वाला है। आरोपी सिल्वर कलर की क्रूजर गाड़ी में नशीला पदार्थ ले जा रहा था। गाड़ी की पिछली सीट में छिपाया था चूरा पोस्त पुलिस को देखकर आरोपी ने गाड़ी पीछे करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी में पिछली सीट से एक पीले रंग के प्लास्टिक कट्टे में चूरा पोस्त मिला। थाना प्रभारी रानिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15B/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस को देख घबराया नशा तस्कर वहीं दूसरे मामले में पुलिस टीम ने रानियां में एक व्यक्ति को हेरोइन के साथ पकड़ा है। उप निरीक्षक नरेश कुमार अपनी टीम के साथ रानियां से सुल्तानपुरिया की ओर गश्त कर रहे थे। सुल्तानपुरिया मोड़ के पास एक व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर घबराकर पीछे मुड़ने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। जेब से 15.61 ग्राम हेरोइन बरामद पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान कुलदीप सिंह निवासी सुल्तानपुरिया के रूप में बताई। तलाशी में उसकी लोअर की दाहिनी जेब से 15.61 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना रानियां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।
सिरसा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:एक की जेब से हेरोइन, दूसरे से चूरा पोस्त बरामद, गाड़ी में छिपाकर ले जा रहा था
4