सिरसा जिले में एंटी नारकोटिक सेल ने जीवन नगर के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरिपुरा निवासी सुच्चा सिंह पुत्र हजारा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से अफीम बरामद की है। पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक को पैदल आते देखा। वह पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 945 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम की कीमत करीब 1.90 लाख रुपए आंकी गई है। रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ एंटी नारकोटिक सेल सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रानिया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी। यह कार्रवाई जिला पुलिस के नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई है।
सिरसा में नशा तस्कर गिरफ्तार:1.90 लाख रुपए की अफीम बरामद, पुलिस देख भागने का प्रयास किया
3