सिरसा जिले के रानिया में एंटी नारकोटिक सेल ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 8 किलो 380 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई की। पूछताछ में नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब वार्ड नंबर 14 के मसीतो वाले मोहल्ले में गश्त कर रही थी। इस दौरान झब्बर वाली गली के कोने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पिंदरपाल उर्फ पिंदर के रूप में हुई। वह मसीतो वाला मोहल्ला का रहने वाला है। प्लास्टिक के कट्टे में मिला चूरा डोडा पोस्त पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसके पास हरे रंग के प्लास्टिक कट्टे में चूरा डोडा पोस्त है। पुलिस ने मौके पर कट्टे की जांच की तो उसमें से 8 किलो 380 ग्राम चूरा डोडा पोस्त मिला। थाना प्रबंधक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
सिरसा में नशा तस्कर गिरफ्तार:तलाशी में चूरा पोस्त बरामद, पुलिस को देख गली में भागने लगा, पीछा कर पकड़ा
3