सिरसा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए ऐलनाबाद के उप निरीक्षक सुखदीप सिंह अपनी टीम के साथ करीवाला से बणी की तरफ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लिए संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गुरप्रीत सिंह, निवासी सेनपाल के रूप में बताई। थाना रानियां में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इससे नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सकेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा में नशा तस्कर गिरफ्तार:11 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद, प्लास्टिक का कट्टे में छिपाकर ले जा रहा था
2