सिरसा में एक पटवारी दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग की टीम ने सोमवार शाम को की। अब विजिलेंस ने रिश्वतखोरी परमजीत कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार शहीदांवाली गांव के पटवारी परमजीत कुमार को जमीन का इंतकाल करने की एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ऐसे में विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस ने यह कार्रवाई सोमवार पटवार भवन में की। विजिलेंस ने पटवारी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विजिलेंस डीएसपी अमित वैनीवाल ने बताया कि शहीदांवाली के अनिल कुमार ने अपनी जमीन का इंतकाल करवाना था, लेकिन पटवारी परमजीत पिछले कई दिनों चक्कर कटवा रहा था। अनिल कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी। विजिलेंस के निर्देश पर अनिल ने पटवारी को इंतकाल के बदले 2 हजार रुपए देना तय कर लिया। सोमवार को अनिल ने पटवारी परमजीत को दो हजार रुपए देने के लिए शाम को पटवार भवन पहुंचा। पटवार भवन में उसने पटवारी को पैसे दे दिए और बाहर आकर इशारा कर दिया। विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
सिरसा में पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा:इंतकाल करवाने को मांगे दो हजार रुपए, पटवार भवन में ही बुलाया था पैसे देने
8