सिरसा के चौधरी देवीलाल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक छात्र चार दिन से लापता है। युवक आखिरी परीक्षा देकर घर लौटने वाला था। लेकिन परीक्षा के बाद से ही वह गायब है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पिता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिकल ट्रेड के द्वितीय वर्ष के छात्र संजीव की 13 जून को अंतिम परीक्षा थी। परीक्षा के बाद उसे हिसार स्थित अपने घर लौटना था। 14 जून की रात 12:32 बजे संजीव का अंतिम वॉट्सऐप मैसेज आया। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है। चार दिन से तलाश रहा परिवार छात्र के पिता प्यारे लाल ने नाथूसरी चोपटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने 14 से 17 जून तक संजीव की तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने पुलिस से बेटे को जल्द खोजने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सिरसा में परीक्षा के बाद पॉलिटेक्निक छात्र लापता:आखिरी एग्जाम के बाद घर लौटना था, पिता बोले-वॉट्सऐप मैसेज के बाद मोबाइल बंद
7