सिरसा में आज शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह पहुंचे। इसको लेकर कांग्रेस भवन में प्रैसवार्ता बुलाई। मीडिया को दिए बयान में पूर्व मंत्री संपत सिंह ने सीडीएलयू में बजट की कमी और राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार को घेरा। इस दौरान सिरसा से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। पूर्व मंत्री संपत सिंह ने मीडिया को बताया कि सिरसा यूनिवर्सिटी के टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ को काफी समय से सैलरी नहीं मिली है। जब यूनिवर्सिटी का सालाना बजट के नतीजे निकाले। पता चला कि हरियाणा सरकार ने बिलकुल ही मदद देना लगभग बंद कर दी है। ये यूनिवर्सिटी हरियाणा प्रदेश की कुल 23 यूनिवर्सिटी में पांचवें नंबर पर आती है। साल 2023 में यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी। पिछले छह साल का बजट देखा तो उसमें 155.29 करोड़ रुपए का भारी घाटा है। यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट फीस और इंटरनल आमदनी सोर्स 32.20 करोड़ है और सरकार से सिर्फ 27 करोड़ आया है। यूनिवर्सिटी में स्टाफ सैलरी का करीब 63 करोड़ रुपए खर्च है। स्टाफ को तीन माह से सैलरी नहीं मिली। शिक्षा प्रभावित हो रही है। यूनिवर्सिटी लगातार पिछड़ती जा रही है। पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते नए वीसी को भी पूरा ध्यान देना चाहिए। जो कमियां रह गई है, उनको पूरा करें। सरकार से पैसे एवं मदद की मांग करे। राज्य एवं केंद्र की जितनी भी एजेंसी है, उनसे भी पैसे प्राप्त करे। यूनिवर्सिटी सिस्टम को ठीक से चलाए। पूर्व वीसी ने नई नियुक्तियां कर दी, बजट का पहले से था टोटा : पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री संपत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि एक वीसी थोड़े दिन पहले आए थे, जिनको कार्यकारी कार्यभार दिया था। यहीं के किसी नजदीक गांव के थे। अपने गांव और आसपास के 20 युवाओं की नियुक्ति कर दी। यूनिवर्सिटी स्टाफ को पहले से ही सैलरी नहीं मिल रही और उसमें नई नियुक्ति कर दी। इससे घाटा और बढ़ा दिया। अभी यूनिवर्सिटी को तुरंत सरकार 50 करोड़ का बजट दे, ताकि सैलरी मिल सके और रोजमर्रा के खर्चे चल सकें। विधानसभा की एजुकेशन कमेटी बनी हुई है, उसको जांच करनी चाहिए कि फाइनेंसियल दिक्कतें हुई है। उसे कैसे दूर किया जाए और जो गलत है, उस पर क्या कार्रवाई की जाए। बजट का मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में : वीसी सीडीएलयू के वीसी डॉ. विजय कुमार अरोड़ा का कहना है कि बजट जल्द आ जाएगा। यह बजट का मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में हैं। बजट आने के बाद सैलरी भी दी जाएगी। स्टाफ का पूरा सहयोग है। हर किसी के सहयोग की जरूरत है। आरोप लगाने से कुछ नहीं होता। यूनिवर्सिटी में क्लास लगाने से लेकर स्टूडेंट को किसी भी सामान की कमी नहीं आने दी जा रही। हमारी ओर से पूरा प्रयास है कि यूनिवर्सिटी को और आगे बढ़ाया जाए।
सिरसा में पूर्व मंत्री संपत सिंह बोले, सीडीएलयू घाटे में:स्टाफ को सैलरी नहीं मिल रही, सरकार ने मदद देना बंद की, पिछड़ रही
1