सिरसा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव पन्नीवाला मोटा-ओढ़ा के बीच एक फुटपाथ के पास एक घायल व्यक्ति मिला। व्यक्ति की हालत गंभीर है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे चंडीगढ़ भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बूढ़ाभाणा गांव के 35 वर्षीय मिल्खी राज मोटरसाइकिल से सिरसा जा रहे थे। इसी दौरान वह फुटपाथ के पास गिर गए। हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। सिरसा से आ रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने घायल मिल्खी राज को देखा। सिर और मुंह पर गंभीर चोटें उन्होंने बिना देर किए अपनी गाड़ी में उठाकर ओढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। सेवादारों ने घायल का मोबाइल और अन्य सामान पुलिस को सौंप दिया। मिल्खी राज के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। ओढ़ा अस्पताल से उन्हें सिरसा रेफर किया गया। हालत को देखते हुए बाद में चंडीगढ़ भेज दिया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डेरा सेवादार विनोद इन्सा, बंसीलाल इन्सा, जगदीश रतिवाल इन्सा, बबलू इन्सा, वकील इन्सा, निक्का इन्सा और भूपेंद्र इन्सा ने बताया कि यह सेवा उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। उन्होंने पहले भी कई बार सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद की है। यह काम वे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा की प्रेरणा से करते हैं।
सिरसा में फुटपाथ पर मिला घायल युवक:बाइक से जा रहा था, सिर और मुंह पर गंभीर चोटें, चंडीगढ़ किया रेफर
5