सिरसा में एक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। यह आरोप उसी के गांव के तीन युवकों पर है। इसकी शिकायत पुलिस और बाल कल्याण समिति को भी दे दी है। पीड़ित के परिवार का आरोप है कि उसी के साथ रहने वाले दो बच्चे उसे गांव में आंगनबाड़ी के पास ले गए। वहां पर गांव के अन्य तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने उसके बच्चे के साथ गलत काम किया। पीड़ित की मां ने बताया कि उसके 10 वर्षीय बेटे को तीन लोग उठाकर ले गए थे। यह एक माह पहले की बात है। अब वह उनके घर पर आकर उन पर समझौता करने का दबाव बनाते हैं। उसने अपने बेटे से जब पूछा तो बताया कि उसे डरा दिया था। इसलिए उसने नहीं बताया। अब वह अपने बेटे का इलाज करवा रही है। अब कहीं उसको लेकर जाती है तो वह डर जाता है। वह जीवन नगर चौकी में भी गई थी। पुलिस बोली कि आप घर जाओ। हम उनको गिरफ्तार कर लेंगे। उनको डर है कि बेटे को वह कुछ कर न दें। उसके बेटे की बुरी हालत कर दी है। पहले उसको प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया।
सिरसा में बच्चे का कुकर्म, तीन पर आरोप:पुलिस ने मेडिकल करवाया, साथ के बच्चे दूर ले गए, हालत बिगड़ने पर चला पता
1