सिरसा में आज वीरवार सुबह एक प्राइवेट बस में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके चलते बस में धुआं ही धुआं निकलने लगा और चारों और फैल गया। इस बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई और सभी जान बचाने को नीचे की ओर दौड़े। हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया। यह बस बणी से सिरसा जा रही थी। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बस एक दुकान के आगे खड़ी है। यह घटना रानियां के पुराने बस स्टैंड के आसपास की है। वीडियो में बस से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बैटरी की तारें हटा दीं। जानकारी के अनुसार, निजी बस (नंबर एचआर 57-7724) जैसे ही रानियां पहुंची, वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके कारण बस में अचानक धुआं फैल गया। सवारियां घबराकर भागने लगीं और बस में भगदड़ की स्थिति बन गई। सवारियां दूसरी वाहन से हुई रवाना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। लगभग आधे से एक घंटे बाद वायरिंग को ठीक करवाया गया और बस सवारियों के साथ सिरसा के लिए दूसरे वाहन से रवाना हो गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
सिरसा में बस में अचानक निकला धुआं, भगदड़ मची:शॉर्ट सर्किट के चलते खराबी आई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बणी आ रही थी
1