सिरसा में आज अल सुबह बारिश हुई। ऐसे में आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी। जब अल सुबह मौसम खराब हुआ, तब से लाइट भी गुल है। पिछले कुछ घंटों से लाइट भी नहीं है। इस कारण आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे में घरों में बैटरी-इनवर्टर भी सीटी मार गए। सिरसा में कई दिनों के बाद बारिश हुई। इस बारिश में कई जगह जलभराव हो गया। जनता भवन रोड, बेगू रोड, नई अनाज मंडी, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक, रेलवे फाटक, रानियां रोड, बरनाला रोड आदि। इसके अलावा शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई। कुछ जगह आधा से एक फुट पानी जमा हो गया। इस कारण लोगों को रोड से आवागमन में परेशानी हुई। यह जो बारिश आई थी, वो करीब आधा घंटा तक धीमी बूंदों के साथ ठीक-ठाक रही। बाजार में जलभराव की स्थिति के कारण दुकानों के आगे भी पानी जमा हो गया है। वहीं शहर में इन दिनों स्ट्रांग वाटर का काम चल रहा है, जिस कारण जगह-जगह गड्ढे खोदे हुए हैं। ऐसे में सड़क धंसने का भी ज्यादा डर है। पहले बारिश में सड़कें धंस गई थी और उनमें वाहन फंस गए थे। यह फोटो देखिएं बारिश से जुड़े, कैसी स्थिति
सिरसा में बारिश में जलभराव, लाइट गुल:अल सुबह मौसम बदला, हल्की बूंदों से शुरूआत, आमजन को गर्मी से मिलेगी राहत
1