सिरसा में वीरवार दोपहर को बिजली निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान जेई के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की और गाली-गलौज की। जेई और लाइनमैन की टीम डिफाल्टरों का कनेक्शन काटने के लिए गई थी। जब डिफाल्टर उपभोक्ता का मीटर उखाड़ा तो कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जेई रोहताश ने बताया कि हमलावर धमकी देने लगे कि मीटर वापस लगा दो। अगर मीटर नहीं लगाया तो बाइक की चाबी नहीं देंगे। आपके साथ बुर किया जाएगा। उस समय दो लाइनमैन और वह तीन कर्मचारी थे। हमलावर पांच से छह थे। पहले ही बाइक की चाबी छीन ली। बिजली निगम से इंडस्ट्रीज एरिया से जेई रोहताश कुमार ने बताया कि निगम की ओर से डिफाल्टरों की लिस्ट बनाई हुई है, जिन्होंने बिल नहीं भरा। ऐसे ही डिफाल्टरों की लिस्ट लेकर बिल भरवाने के लिए वह शमशाबाद पट्टी एरिया में गए थे। जिन लोगों की डिफाल्टर अमाउंट 20 लाख से ज्यादा थी या लंबे समय से बिल नहीं भरे थे। आदेशानुसार उनके मीटर उखाड़ने या कनेक्शन काटने थे। मोहनलाल के नाम से था कनेक्शन जेई रोहताश ने बताया कि मोहनलाल के नाम से कनेक्शन था, जिनका मीटर उतारने के लिए उनसे बात की और उनको कहा कि बिल भरना पड़ेगा या कनेक्शन काट दिया जाएगा। वह बोले कि हमारे से बिजली बिल नहीं भरा जाएगा। इसके बाद उसने कर्मचारियों को मीटर उतारने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने मीटर उतारा तो कुछ लोग वहां आए और उससे हाथापाई करने लगे। पुलिस ने दिलवाई बाइक की चाबी ऐसे में डायल 112 पर फोन किया। तब पुलिस भी वहां पर पहुंच गई। पुलिस को देख वह सभी भाग गए। जेई रोहताश ने बताया कि जब पुलिस आई तो उन्होंने बाइक की चाबी दिलवाई। इस बारे में संबंधित सब डिविजन के एसडीओ भी सूचना दे दी है।
सिरसा में बिजली निगम की टीम पर हमला:जेई सहित तीन लाइनमैन थे, डिफाल्टरों का कनेक्शन काटने गई, डायल 112 को बुलाया
1