सिरसा में बीकेई ने डीडीए को दी चेतावनी:खाद की कालाबाजारी और जबरन टैगिंग, सागरिका खाद की जांच की मांग

by Carbonmedia
()

सिरसा में किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ भारतीय किसान एकता ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने उप कृषि निदेशक को चेतावनी पत्र सौंपा है। औलख ने गांव मीठड़ी में किसानों से चर्चा के दौरान बताया कि इफको सेंट्रो, सीएमएस सेंट्रो और ग्रामीण कोऑपरेटिव सोसायटियों में डीएपी-यूरिया की बिक्री के साथ अनियमितताएं सामने आई हैं। कृषि विभाग पर लगाए गंभीर आरोप किसानों को खाद खरीदते समय जबरन चाय पत्ती, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका जैसे उत्पाद थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कृषि विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि विभाग के अधिकारी रिश्वत के कारण इस धोखाधड़ी पर आंखें मूंद बैठे हैं। कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड औलख ने बताया कि राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में नकली और घटिया क्वालिटी के कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ किया था। इसमें इफको की किशनगढ़ में बनने वाली सागरिका खाद भी शामिल थी, जो हरियाणा में भी बेची जा रही है। इफको कंपनी एमडी पर पहले से ही सीबीआई जांच चल रही है। बीकेई ने मांग की है कि सिरसा में राजस्थान से आई सागरिका खाद की बिक्री तुरंत रोकी जाए और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। पीछे वाली नंबर प्लेट पर अलग नंबर इफको लिमिटेड कंपनी की 40250 किलो सागरिका नामक खाद का ट्रक, जिसकी आगे वाली नंबर प्लेट पर आरजे 01जीबी-6685 लिखा हुआ था, लेकिन पीछे वाली नंबर प्लेट पर अलग नंबर था, उसे इफको केंद्र सिरसा में उतारा जाता है। ट्रक ड्राइवर से पता किया तो उसने बताया कि सागरिका की लोडिंग राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र से हुई है। निर्माण व पैकिंग का पता दिल्ली का दिया आरजे 01 अजमेर के नंबर की सीरीज है, सागरिका बनाने वाली कंपनी, एक्वा एग्री प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण व पैकिंग का पता दिल्ली का दिया हुआ है। इफको की सागरिका खाद का ट्रक विवादित क्षेत्र किशनगढ़ राजस्थान से लोड होकर सिरसा पहुंचता है, लेकिन इसकी बिलिंग में खेल खेला जा रहा है। बिल भावनगर गुजरात से काटकर बिल्टी तैयार सागरिका खाद का ट्रक राजस्थान से लोड हुआ, बनाने वाली कंपनी दिल्ली की है, इसका बिल भावनगर गुजरात से काटकर बिल्टी भी वहां से बनकर ट्रक के साथ-साथ सिरसा पहुंच जाती है। ऐसी पता नहीं कितनी ही गाड़ियां भारत के विभिन्न राज्यों में भेज कर किसानों को लूटा जा रहा है। कृषि मंत्री मीणा की कार्रवाई के अनुसार राजस्थान से बनी नकली सागरिका सिरसा के किसानों को बर्बाद करने के लिए जबरन बेची जा रही है। रिजल्ट आने तक बिक्री की जाए बंद हम कृषि विभाग सिरसा से अपील करते हैं कि इफको की सागरिका खाद की जांच कराई जाए और रिजल्ट आने तक इसकी बिक्री पूर्ण रूप से बंद की जाए। सभी सरकारी, सहकारी व प्राइवेट आधारों पर डीएपी व यूरिया की साथ हो रही टैगिंग व कालाबाजारी को बंद करवाया जाए। इस मौके पर गांव मीठड़ी से बोहड़ सिंह मीठड़ी, हरपाल सिंह, बलदेव सिंह, दलविंदर सिंह, भोला सिंह, सुखदेव सिंह, गोपी सिंह, सुखबीर सिंह, गुरविंदर सिंह, काका सिंह, सुखदेव सिंह किसान मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment