सिरसा जिले में एक महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने और उससे पैसे हड़पने का आरोपी रामपुरा ढिल्लो निवासी सोहन लाल उर्फ सोनू अब पकड़ा गया है। महिला ने उस पर ब्लैकमेल कर कई दिनों तक दुष्कर्म करने और लाखों रुपये व जेवरात हड़पने का आरोप लगाया था। अब पुलिस ने आरोपी सोहन को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड में आरोपी से गहन पूछताछ कर आरोपी से हड़पे गए रुपए, सोने-चांदी के जेवर आदि बरामदगी की जाएगी। नाथुसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी सोहन लाल का उनके घर आना-जाना था और करीब डेढ़ साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। लगभग 3.50 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण व एक मोबाइल फोन ले लिया। जुलाई में केस दर्ज हुआ और अगस्त में पकड़ा हाल ही में आरोपी सोहन लाल ने गाड़ी खरीदने के लिए और 3.50 लाख रुपए की मांग की तथा धमकियां दी। मानसिक रूप से परेशान होकर पीड़िता ने 21 जुलाई को चूहे मार दवा खा ली, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अगले दिन धारा 328/376(2)/384 IPC दर्ज कर जांच शुरू की।
गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी सोहन लाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी सोहन ने अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा हड़पे गए रुपए, सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल फोन उसकी बुआ रोशनी देवी के घर छिपाकर रखे हैं।
सिरसा में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोपी पकड़ा:लाखों रुपए-गहनें ठगे, डेढ साल पहले कोल्ड ड्रिंक पिला बनाई थी अश्लील वीडियो
12