सिरसा के भाजपा कार्यालय में आज रविवार को हवन आयोजित होगा। देर शाम तक उद्घाटन कार्यालय होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऑनलाइन वर्चुयल उद्घाटन करेंगे। सिरसा शहर में सेक्टर 20 में करीब 2200 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इस नए भवन में सभी पदाधिकारी के अलग-अलग कमरे हैं और आलीशान भवन बनाया गया है। इसमें सभी सुविधाएं शामिल है। यह जिला स्तर पर भाजपा का पहला खुद का पार्टी कार्यालय है। डबवाली के लिए अलग से पार्टी कार्यालय बनाए जाने की तैयारी चल रही है। करीब 2 साल पहले इस पार्टी कार्यालय की भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नींव रखी थी। जिसका निर्माण अब जाकर पूरा हुआ है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रधान यतिंद्र सिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं नेता मौजूद रहेंगे। इस समय कार्यालय में समारोह को लेकर तैयारियां चल रही है। यह है सुविधाएं नई भवन में कॉन्फ्रेंस रूम , जिला अध्यक्ष रूम , मंडल अध्यक्ष रूम सहित कई रूम बनाए गए हैं। सभी कमरे एयर कंडीशन है।
सिरसा में भाजपा कार्यालय का आज उद्घाटन:2200 एकड़ में बना आलीशान भवन, शाम को जेपी नड्डा जुड़ेंगे वर्चुयल, आधुनिक सुविधाएं शामिल
4