सिरसा में भाजपा मंडल अध्यक्ष की ऑडियो वायरल:आरटीआई एक्टिविस्ट ने नेता के नाम पर की कॉल, रिश्वत मांगने का आरोप

by Carbonmedia
()

सिरसा जिले में एक भाजपा मंडल अध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट की एक ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा किए गए कंस्ट्रक्शन कार्यों में अनियमिताएं दिखाकर एक लाख रुपए मांगे जा रहे थे। जब उनकी आपस में सहमति नहीं बनी तो यह ऑडियो वायरल कर दी। यह ऑडियो वायरल होते ही आरटीआई एक्टिविस्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट दोनों ही सुर्खियों में आ गए। विपक्षी भी कई तरह के आरोप लगे और इसे मुद्दा बना दिया। इस बारे में भाजपा मंडल अध्यक्ष से बात की तो बोले कि यह साजिश के तहत प्रोपेंगडा रचा गया है। दरअसल गांव सुखेड़ा खेड़ा में जल घर और गलियों के निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिस पर शुरू में अनियमिताएं बरतने के आरोप हैं। ऐसे में ठेकेदार ने कार्यों की देखरेख के लिए गांव के 15 लोगों की कमेटी बनाई, जिसमें आरटीआई एक्टिविस्ट गोपीराम भी शामिल था। इन कार्यों की निगरानी के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने भी ग्रामीणों की मांग पर निरीक्षण किया था और संबंधित विभाग के एसडीओ को मौके पर जांच के लिए अवगत करवाया। यह बातें फरवरी-मार्च माह की है। इसके बाद लगातार काम जारी है। इस बारे में आरटीआई लगाई जा रही थी। जब बात नहीं बनी तो कॉल कर ली। व्हाट्सप कॉल पर की पैसों की डील इसको लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट गोपीराम की ठेकेदार के सहायक से बात होती है और वह व्हाट्सप कॉल करता है। तभी दोनों के बीच भाजपा मंडल अध्यक्ष के नाम पर पैसों लेने को लेकर डील होती है। वहीं सहायक प्रवीण कुमार इसकी दूसरे फोन से कॉल रिकॅार्ड कर लेता है। वो अब सामने आई है। घटिया सामग्री का प्रयोग करने की एवज में मांगी रकम इस काम के ठेकेदार के सहायक से आरटीआई एक्टिविस्ट ने कॉल की और भाजपा मंडल अध्यक्ष के नाम से एक लाख रुपए की मांग की। उन्होंने गलियों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की एवज में यह रकम मांगी।कॉल में कह रहे हैं कि एक के पीछे पांच बिंदियां लगाकर दे दो यानी एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। मेरी छवि को धुमिल करने के लिए यह साजिश रची : मंडल अध्यक्ष सिरसा के डबवाली से अबूबशहर के भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार का ऑडियो वायरल पर कहना है कि मेरी छवि को धुमिल करने के लिए यह साजिश के तहत प्रोपेगंडा रचा गया है। मेरे को ठेकेदार प्रवीण कुमार ने व्हाट्सप कॉल कर इस जानकारी से अवगत करवाया कि गोपीराम आरटीआइ एक्टिविस्ट द्वारा एक लाख रुपए की मांग की बात की गई। साजिशकर्ताओं ने दो फोनों का कॉल कर ये मेरी कॉल रिकॉर्डिंग दूसरे फोन के माध्यम से बना ली। कार्यों में अनयिमिताएं दिखाकर उससे एक लाख रुपए देने की डिमांड : सहायक ठेकेदार के सहायक प्रवीण कुमार का कहना है कि गांव सुखेड़ा खेड़ा में जलघर के निर्माण कार्यों के दौरान उसे भाजपा मंडल अध्यक्ष व आरटीआई एक्टिविस्ट गोपीराम द्वारा मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। जिसमें कार्यों में अनयिमिताएं दिखाकर उससे एक लाख रुपए देने की डिमांड की गई। जिस पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को मीडिएटर के रूप में भूमिका निभाने के लिए सम्मलित किया गया। दो से तीन लोगों द्वारा रुपए ऐंठने का एक प्रोपेगंडा रचा हुआ : सरपंच गांव सुखेड़ा खेड़ा के सरपंच मंहगाराम ने बताया कि गांव का ही आरटीआई एक्टिविस्ट गोपीराम ने गांव में हो रहे प्रत्येक विकास कार्यों में अड़चन डालने का प्रयास किया है। जबकि हर विकास कार्यों में कोई धांधली नहीं है। दो से तीन लोगों द्वारा रुपए ऐंठने का एक प्रोपेगंडा रचा हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment