सिरसा में एक महिला नशीले पदार्थ के साथ पकड़ी गई है। आरोपी महिला तस्कर की पहचान सिरसा जिले से ढाणी सतनाम सिंह निवासी कमल रानी पत्नी सोहन सिहं के रूप में हुई है। महिला के पास से 20.53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस अब महिला से पूछताछ में पता लगाएगी कि उसने कहां से यह नशीला पदार्थ खरीदा था और कहां सप्लाई करना था। एंटी नारकोटिक सेल सिरसा टीम थाना रानियां क्षेत्र में गश्त पर थी। जब घग्घर पुल से ओटू हेड की ओर कच्चे रास्ते पर करीब 400 मीटर आगे तक पुलिस जांच के लिए गई तो एक महिला अचानक पुलिस वाहन को देख पलटकर छिपने लगी, जिससे संदेह होने पर मौके पर ही उसे रोक लिया गया। उस समय नियमानुसार आरोपी महिला की तलाशी ली तो उसने लाल चुन्नी के पल्लू में छुपाया हुआ एक सफेद मोमी लिफाफा मिला, जिसमें पारदर्शी पन्नी में बंद 20 ग्राम 53 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। महिला आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत थाना रानियां मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। एएनसी सिरसा प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी, ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सिरसा में महिला तस्कर सप्लाई की फिराक में थी:घग्घर ओटू हेड से एंटी नारकोटिक सेल ने पकड़ा, नेटवर्क का लगाएगी पता
0