सिरसा में आज एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से हेरोइन बरामद हुई है। तस्कर को रानिया क्षेत्र से पकड़ा गया है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम घग्घर पुल से औढू हैड की तरफ गश्त कर रही थी। कच्चे रास्ते पर करीब 400 मीटर आगे एक महिला पुलिस की गाड़ी देखकर छिपने की कोशिश करने लगी। इस पर पुलिस ने उसे रोक लिया। कानूनी प्रक्रिया के बाद जब महिला की तलाशी ली गई तो उसकी लाल चुन्नी के पल्लू में छिपाया हुआ एक सफेद मोमी लिफाफा मिला। इसमें पारदर्शी पन्नी में बंद हेरोइन थी। एएनसी सिरसा प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21-B/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।
सिरसा में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देख छिपने लगी, चुन्नी में बांधी था हेरोइन का लिफाफा; सप्लाई करने जा रही थी
4