सिरसा जिला के थाना ओढ़ा पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। रास्ता रोक की मारपीट, धमकी दी जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि 27 मई को एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस एएसआई ओम प्रकाश की जांच में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें गुरदीप सिंह उर्फ गीटा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा और हरप्रीत सिंह शामिल हैं। अब चौथे आरोपी गगनदीप सिंह को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। इस दौरान उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
सिरसा में मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार:अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद, तीन साथी पहले से जेल में
1