सिरसा में एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक काफी समय से मानसिक तनाव में था। घटना डबवाली रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां रात करीब 12:30 बजे लखबीर सिंह ने अपनी जान दे दी। लखबीर सिंह मौजगढ़ गांव का रहने वाला था, लेकिन इन दिनों डबवाली में अपने ननिहाल में रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ट्रेन के आने से पहले ही ट्रैक पर लेट गया था। जैसे ही मालगाड़ी गुजरी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का दृश्य बेहद दर्दनाक था। युवक की दोनों टांगें और एक बाजू ट्रेन की चपेट में आकर कट चुके थे। पुलिस परिजनों से बात कर रही
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि लखबीर सिंह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। जांच अधिकारी ने बताया कि, “युवक के परिजनों से बातचीत की जा रही है। फिलहाल मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है और सभी तथ्यों को खंगाल रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सिरसा में युवक ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया:दोनों टांगें और बाजू कटी, मानसिक तनाव से परेशान था
1