सिरसा में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। युवक को सिर व हाथों पर काफी चोटें आई है। युवक बाइक लेकर मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में पालिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंचा तो उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया। अब पुलिस ने भी घायल के बयान पर दाे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी जशनदीप ने बताया कि वह करीब 3 माह से कपड़े की दुकान पर काम करता है। बुधवार शाम 5.30 बजे वह अपने घर से काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहा था। जब वह पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंचा तो बाजीगर मोहल्ला निवासी प्रिंस वहां पहुंचा और उसके हाथों में लोहे का कापा यानी तेजधार हथियार था। उसके साथ सुखदीप भी था। जशनदीप के अनुसार, प्रिंस बोला कि रूक आज तुझे मजा चखाते हैं। तु अपनी गली में आने से रोकता था, जिसने अपने हाथ में लिए लोहे के कापे से उस पर वार करने शुरू दिए। उसने बचाव में बायां हाथ ऊपर किया तो कापा उसकी हथेली पर लगा। सुखदीप ने भी उसे थप्पड़ मारे और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। ऐसे में वह चोट लगने के लिए नीचे गिर गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। प्रिंस व सुखदीप वहां से भाग गए और जाते समय भी धमकी दी। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
सिरसा में युवक पर तेजधार हथियार से हमला:मंदिर में माथा टेकने जा रहा था, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रास्ता रोका
3