सिरसा में एक युवक पर उसी के दोस्तों ने हमला कर दिया। उसे डंडों से पीटा और पांव-हाथ पर चोटें मारी। एक दोस्त तारा बाबा कुटिया एरिया का रहने वाला है। अब पुलिस ने भी घायल अमित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। घायल अमित बोला कि वह बार-बार पैसे मांगते हैं। जब मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के ब्लॉक ए निवासी अमित चुघ ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी तारा बाबा कुटिया एरिया निवासी राजू और फ्रेंडस कॉलोनी निवासी गुरप्रीत उर्फ गोरा के साथ मेरी करीब एक माह से दोस्ती है। वीरवार सुबह 7 बजे वह सैर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज सड़क ओर गया था। उस समय राजू आया और उसका रास्ता रोक लिया और पैसे मांगने लगा। उसने कहा कि हमारा कोई लेन-देन नहीं है। राजू ने गोरा को भी वहां बुला लिया और उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। उसने कहा कि मैच की बुक्की के रुपए नहीं दिए तो यह अंतिम समय होगा उन दोनों ने उसे कार से नीचे उतार दिया। इसके बाद वह घबराकर उसके घर पर ही ब्लॉक ए में आ गया। उसने उसकी वीडियो बनाकर सौरभ मिगलानी के फोन पर व्हाटसप द्वारा भेज दी। उसके बाद वह सिरसा क्लब के सामने लगी रेहड़ी पर छोले भटूरे खाने लगा तो राजू व एक अन्य लड़का बाइक लेकर आए। वह डरकर भागा तो रास्ता रोक पीटा अमित बोला कि उसे कहने लगे कि आज आपको हमारे रुपये वापिस ना देने का मजा चखाते हैं। वह डरकर वहां से चलने लगा तो राजकुमार उर्फ राजू ने रास्ता रोककर अपने हाथ में लिया बैसबाल का डंडा उसके दाहिने पांव व बाएं पैर पर चोटें मारी। वह नीचे गिर गया तो डंडों चोटें मारी। वह उसे जाते समय धमकी देकर चले गए।
सिरसा में युवक पर दोस्तों ने ही किया हमला:वीडियो बना व्हाटसप पर डाली, एक तारा बाबा कुटिया का रहने वाला
2