1
सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली को रोड से साइड में करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर आज शनिवार सुबह करीब सवा 9 बजे हुआ। अभी घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और मृतकों की भी पहचान नहीं हो पाई है। एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया है। ऐसे में रोड पर भी जाम लग गया है। सभी लोगों की भीड़ जुट गई है।