सिरसा नगर परिषद की हाउस मीटिंग के बाद शहर से जुड़े कई एजेंडे पास हुए हैं। इनकी एजेंडों की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। सोमवार या मंगलवार तक डीएमसी को यह रिपोर्ट भेजी जाएगी। नगर परिषद ने इस बार शहर को अलग-अलग हिस्सों में बांटा है, जिनके विकास कार्य करवाए जाएंगे। चाहे वह वार्ड के कार्य हो या चौक एवं पार्कों के काम। जानकारी के अनुसार, शहर के हर वार्ड में 70-70 लाख रुपए के सिविल वर्क करवाएं जाएंगे, जिसमें गलियों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य होंगे। चौक-चौराहों का सौंदर्यकरण होगा। जैसे बाबा भूमण शाह चौक और अग्रसेन चौक को प्राथमिक तौर पर रखा है। एक नया चौक भी बनाया जाएगा, जिस पर विचार विमर्श चल रहा है। इन एजेंडों का एस्टीमेट भी तैयार हो चुका है। शहर में कई पार्क ऐसे हैं, जिनकी स्थिति बदहाल हो चुकी है। उन पार्कों का भी सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे शहर में क्राइम एक्टिविटी पर नजर बनी रहेगी। इनका कंट्रोल रूम सिस्टम लघुसचिवालय में रहेगा। इससे पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी और चोरों या बदमाशों को पहचानने में आसानी रहेगी। जो सीसीटीवी कैमरे पहले लगे हैं, उनको दुरुस्त करवाया जाएगा। एसपी ने रखी थी डिमांड हालांकि, नगर परिषद चेयरमैन और एडीसी व एसपी से हाउस मीटिंग से पहले मीटिंग हुई थी। उसी दौरान एसपी ने शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की डिमांड रखी थी, ताकि पुलिस को कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ने में मदद मिल सकें। टेंडर होने के बाद जल्द ही कैमरे लगने शुरू होंगे। पूरे शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने बताया कि जो एजेंडें पास हुए है, उनकी रिपोर्ट जल्द ही भेजी जाएगी। शहर में हर वार्डों में 70-70 लाख रुपए के काम करवाए जाएंगे। शहर के कुछ पार्कों एवं चौकों का भी सौंदर्यीकरण होगा। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। कमेटियों का गठन नगर परिषद में अब अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया गया है, जो फाइनेंस, सिविल वर्क एवं सेनिटेशन से संबंधित कार्य करेगी। फाइनेंस कमेटी में दो एमसी यानी पार्षद व बाकी दो में तीन-तीन पार्षद शामिल किए हैं।
सिरसा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, वार्डवाइज 70-70 लाख के कार्य:हाउस मीटिंग के बाद एजेंडे पास, चौक-पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण, जल्द होंगे टेंडर
2