सिरसा जिले में समाधान शिविर की 132 शिकायतों की रि-ओपन कर दी है। उनकी दोबारा से जांच की जाएगी। लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर यह शिकायतें समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों को दी गई थी। मगर उनका समाधान नहीं हुआ था। इसलिए इन शिकायतों को रि-ओपन कर दिया है। साथ ही 188 शिकायतों की जांच जारी है। कुछ शिकायतें ऐसी थी, जिनकी जांच से आमजन भी संतुष्ट नहीं थे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम बने हैं। इसलिए अधिकारियों की प्राथमिकता नागरिक की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की हो। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आई जनसमस्याओं को लंबित न होने दें, बल्कि उसका त्वरित समाधान करने का प्रयास करें।वे इस बारे में शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में समाधान प्रकोष्ठ के तहत साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले प्रधान सचिव डी. सुरेश ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा की। सोमवार व वीरवार को लग रहे समाधान शिविर डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि सप्ताह में सोमवार व वीरवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल पर समाधान शिविर लगाया जाता है। सिरसा में समाधान शिविर का आयोजन लघु सचिवालय के 63 नंबर में होगा। आमजन की कोई भी समस्या हो, उसे समाधान शिविर में रखें और उसका समाधान करवाएं। इस दौरान एडीसी विरेंद्र सहरावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
सिरसा में समाधान शिविर की 132 शिकायतें रि-ओपन:188 की जांच जारी, नहीं हुआ था समाधान, डीसी ने दिए जांच के आदेश
5