सिरसा जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 583 ग्राम अफीम बरामद की है। सीआईए डबवाली और थाना कालांवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस टीम ने औढ़ा कैंचिया कालांवाली के पास से आरोपी जगतार सिंह पुत्र अमरजीत सिंह जगमाल वाली को कार समेत 500 ग्राम 10 मिलीग्राम अफीम के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा रिमांड के दौरान सीआईए स्टाफ डबवाली ने आरोपी से गहन पूछताछ की। जगतार सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने गांव साहुवाला में संदीप सिंह उर्फ सीपा के खेत में अफीम छिपाकर रखी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से 3 किलो 73 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए संदीप उर्फ सीपा पुत्र गुरचरण सिंह साहुवाला को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी जगतार से पुलिस रिमांड के दौरान और पूछताछ की जाएगी, ताकि नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग छह लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
सिरसा में साढ़े तीन किलो अफीम समेत दो तस्कर काबू:खेत में छिपाकर रखी थी, सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
1